बागपत में सड़क हादसे में 4 की मौत - bagpat latest news
21:53 November 08
दिल्ली-यमनोत्री हाइवे पर शामली से दिल्ली लौट रही कार डिवाइडर से जा टकराई
बागपत:जनपद में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली-यमनोत्री हाइवे पर शामली से दिल्ली लौट रही कार डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. घटना रमाला थाना क्षेत्र में हुई.
बागपत रमाला थाना क्षेत्र के जय पार्वती स्कूल के पास निर्माणाधीन पुलिया पर अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई, जिसमें सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वाले सभी दिल्ली के रहने वाले हैं. जिनमें दो सगे भाई शामिल है और इन्हीं में से एक अधिवक्ता भी है. पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में ले लिया है.
दिल्ली के रहने वाले नरेश पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी महरौली, प्रमोद निवासी महरौली, धर्मेंद्र निवासी और कपिल निवासी महरौली और नरेश कुमार सैनी निवासी महरौली एलम क्षेत्र में एक गांव से शादी समारोह में भाग लेकर दिल्ली लौट रहे थे. सभी कार में सवार थे. कार को नरेश चला रहा था. जैसे ही कार दिल्ली-यमनोत्री हाईवे 709 B पर पहुंची तो वहां निर्माणाधीन पुलिया पर चालक अपना संतुलन खो बैठा, जिसके बाद कार तेज गति से पलट गई. हादसे में प्रमोद, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र के भाई कपिल और नरेश कुमार सैनी की मौके पर ही मौत हो गई.
कपिल पेशे से अधिवक्ता था, जबकि अन्य दूसरी कंपनियों में काम करते हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को कब्जे में लेकर बडौत सीएससी पहुंची, जहां डॉक्टरों ने चारों घायलों को मृत घोषित कर दिया.