उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में 25 हजार इनामी दो बदमाश गिरफ्तार - firing in khekda vegetable market

यूपी के बागपत जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. जबकि एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया.

बागपत में दो बदमाश गिरफ्तार.
बागपत में दो बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jan 9, 2021, 11:07 PM IST

बागपतः जनपद में ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसी के चलते शनिवार देर शाम पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. जबकि एक बदमाश मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गया.


बदमाशों ने एक युवक पर चलाई थी गोली
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व खेकडा थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं के बीच आपस मे कहासुनी के बाद फायरिंग को घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था और फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. शनिवार को खेकडा पुलिस की रटौल पुलिया पर चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घिटोरा की तरफ से जो बदमाश खेकडा सब्जी मंडी में फायरिंग की थी 3 मोटरसाइकिल से आ रहे हैं. इसके बाद इंस्पेक्टर खेकडा पुलिस टीम के साथ रटौल से घिटोरा की तरफ चले गए और छिप गए.

अवैध तमंचा बरामद
इस दौरान नहर से गुजर रहे बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश सौरभ को पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने सौरभ और साथी रोहित को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इनका तीसरा साथी मोके का फ़ायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. जिसकी तलाश में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया साथ ही साथ जंगल मे सर्च भी कराया गया. लेकिन फरार बदमाश का कोई सुराग नहीं लग सका. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया है. पकड़े गए बदमाशों पर 25 -25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details