बागपत: डेढ़ माह पूर्व हुए प्रवीण हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इस हत्याकांड में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. कुख्यात बदमाश हवा सिंह एनकाउंटर के डर से एसपी ऑफिस पहुंचा और एसपी शैलेश कुमार पांडेय के सामने खुद को सरेंडर कर दिया. एसएसपी के निर्देश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
बागपत: एनकाउंटर के डर से 'हवा' हुई हवा सिंह की हेकड़ी, किया सरेंडर - बड़ोत कोतवाली बागपत
यूपी के बागपत जिले में ऑपरेशन क्लीन के तहत चल रहे एनकाउंटरों से बदमाशों में दहशत का माहौल है. इसके चलते अब बदमाश सरेंडर कर रहे हैं. इसी क्रम में 25 हजार के इनामी बदमाश हवा सिंह ने पुलिस अधीक्षक के सामने सरेंडर कर दिया.
25 हजार के इनामी बदमाश ने किया सरेंडर.
क्या है पूरा मामला
- सरेंडर करने वाला शातिर बदमाश हवा सिंह कोतवाली बडौत इलाके के बावली गांव का है.
- उसने 5 जून को गांव में अंधाधुंध फायरिंग कर प्रवीण नाम के युवक की हत्या कर दी थी.
- इस दौरान गोली लगने से कई अन्य लोग घायल भी हुए थे.
- इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार चल रहा था.
- इसके बाद पुलिस ने हवा सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.
- हाल में हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़ की खबर से हवा सिंह व उसका परिवार दहशत में था.
- इसके बाद हवा सिंह ने अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सरेंडर कर दिया.
प्रवीण हत्याकांड में वांछित आरोपी हवा सिंह ने सरेंडर कर दिया है. वह अपने परिजनों के साथ यहां आया था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. संबंधित पुलिस टीम उससे पूछताछ करेगी.
-शैलेष कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक