उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

यूपी के बागपत में शनिवार को मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया. इस पर एक युवक की हत्या का आरोप है. इसी मामले में वह काफी समय से वांछित चल रहा था.

इनामी बदमाश से मुठभेड़.
इनामी बदमाश से मुठभेड़.

By

Published : May 22, 2021, 7:21 PM IST

बागपत: जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के बछोड़ रोड पर शनिवार को मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. आरोपी के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश पर एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.

यह है पूरा मामला

मामला छपरौली पुलिस बछोड़ रोड का है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोका, लेकिन युवक ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की. इस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल बदमाश अक्षय उर्फ मोटू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीओ अनुज मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. बदमाश ने कुछ दिन पहले छपरौली थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या की थी. इसी मामले में वह वांछित चल रहा था. पुलिस ने मौके से एक बाइक, तीन कारतूस और एक तमंचा भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details