मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली - एनकाउंटर में बदमाश घायल
17:45 April 18
बागपत : जिले में पुलिस का 'ऑपरेशन लंगडा' अभियान जारी है. इस अभियान के तहत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया.
मुठभेड़ में हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लग गई. गोली लगने से पुरलिसकर्मी घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाश भागने में सफल हो गए. घटना कोतवाली बड़ौत थाना क्षेत्र की है. पुलिस को मुखिबिर की सूचना से बदमाशों के जंगल में होने की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान 3 बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गए.
इसे पढ़ें- सपा नेता की धमकी- अजान से रोका तो मंदिरों के सामने कुरान का पाठ करेंगी मुस्लिम महिलाएं