उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जिले में पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' जारी है. यह ऑपरेशन लगातार तीन दिन से चल रहा है. जिसके तहत पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को लंगड़ा कर जेल भेज रही है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसबल.

By

Published : Jul 12, 2019, 4:25 AM IST

बागपत:गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. जब चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में हुई हत्या और डकैती के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लग गई. जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है.

घटना की जानकारी देते एएसपी रणविजय सिंह.

क्या है पूरा मामला-

  • क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से बदमाशों की सूचना मिली थी.
  • चांदीनगर थाना क्षेत्र के गाजियाबाद बॉर्डर पर क्राइम ब्रांच प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
  • चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया.
  • रोकने के बावजूद बाइक सवार बदमाश नहीं रुके और फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे.
  • पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में गोली लगने से मोनू उर्फ आहाद घायल हो गया.
  • वह बुलंदशहर जिले के थाना सिकंदराबाद के तिलबेगमपुर का रहने वाला है.
  • फिलहाल, पुलिस पकड़े गए बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details