उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में मतदान से 2 दिन पहले दो पक्षों में हुई फायरिंग और तोड़फोड़ - polling in bagpat

यूपी के बागपत में मतदान के दो दिन पहले फायरिंग और मारपीट हो गई. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से लगभग 50 लोगों के खिलाफ ज्ञात और अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली बड़ौत बागपत
कोतवाली बड़ौत बागपत

By

Published : Apr 17, 2021, 3:17 PM IST

बागपत: जनपद में मतदान के दो दिन पहले फायरिंग और मारपीट का मामला सामने आया है. वार्ड नं. 12 से बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार के कार्यालय पर शुक्रवार की रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की जिससे वहां अफरातफरी मच गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. इस मामले में बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है. इसमें निर्दलीय पक्ष उम्‍मीदवार के पति और समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें दोनों पक्षों की तरफ से लगभग 50 लोगों के खिलाफ ज्ञात और अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

जानें पूरा मामला
वार्ड नं. 12 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जसवीर की पत्नी उर्मिला सिंह लड़ रही हैं, जिन्हें भाजपा ने अपना समर्थन दे रखा है. जसवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह राजपुर खामपुर गांव के रहने वाले हैं और अपना कार्यालय गांव में ही सड़क किनारे पर ही खोल रखा है. शुक्रवार की रात वह अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पर बैठे हुए थे, उनका गनर मोहित भी वहीं पर मौजूद था. रात लगभग 8:30 बजे खेड़ा इस्लामपुर गांव से 24 से ज्यादा लोग गाड़ियों में सवार होकर उनके कार्यालय पर पहुंचे और उन पर फायरिंग कर दी. आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए उनके कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ कर दी. घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

इस संबंध में दूसरे पक्ष से जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार मीनाक्षी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि 16 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे वह राजपुर खामपुर गांव में अपनी सहयोगियों के साथ एलईडी से चुनाव प्रचार कर रही थीं. वह जसवीर सिंह के कार्यालय के सामने से गुजरे तो जसवीर, उनके गनर और 15-20 लोगों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी. गनर ने उनकी ओर कार्बाइन भी तान दी.

इस घटना क्रम पर पुलिस ने बताया की जसवीर की तहरीर पर विकास, संजीव, प्रवीण, अरुण, सौरभ निवासी खेड़ा इस्लामपुर और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला आदि करने का मुकदमा दर्ज किया है. जबकि इसी वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ रही उम्मीदवार मीनाक्षी की तहरीर पर जसवीर, उसके गनर और 15-20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details