बागपत: घने कोहरे के कारण बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण 18 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें बागपत जिला अस्पताल और गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.
कोहरे के कारण 18 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी काफी कम थी. जिसके कारण ये हादसा हो गया. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच कर एक्सप्रेस-वे को खाली कराने की कवायद की जा रही है.
यह हादसा थाना खेकड़ा क्षेत्र के बड़ा गांव के पास हुआ है, जहां विजिबिलिटी कम होने के कारण एक्सप्रेस-वे कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिसमें 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन द्वारा सभी वाहनों को हटाने में जुटी हुई है. इस घटना के बाद इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ियों को इधर-उधर करा रहे थे, तभी अचानक थाने की गाड़ी में भी एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे सरकारी गाड़ी भी छतिग्रस्त हो गयी.
ग्रेटर नोएडा से आ रहे ट्रकों के इंडिकेटर बन्द होने के चलते पीछे से आ रही गाड़ी उससे टक्करा गई. गाड़ी सीधी ट्रक के नीचे जा घुसी. उसके बाद पता नहीं क्या हुआ, कुछ पता नहीं. जब होश आया तो खुद को हॉस्पिटल में पाया.
---पंकज, घायल यात्री