उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: मध्य प्रदेश से आए 12 मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन - baghpat news

लाॅकडाउन के कारण मध्य प्रदेश में फंसे 12 मजदूरों के लेकर बस बागपत पहुंची. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.

etv bharat
मध्य प्रदेश से आए मजदूरों की स्क्रीनिंग करते डाॅक्टर

By

Published : May 2, 2020, 6:04 PM IST

बागपत: लॉकडाउन के कारण मध्य प्रदेश में फंसे उत्तर प्रदेश के 12 मजदूरों को लेकर बस शनिवार को बागपत पहुंची, जहां स्वास्थ्य विभाग ने सभी मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.

दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से लाॅकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे कामगारों को उनके गृह जनपद में लाने के लिए बस भेजी जा रही हैं. इसी के तहत मध्य प्रदेश से मजदूरों को लेकर उरई डिपो की बस बागपत पहुंची, जिसमें बागपत के हलालपुर, बावली, मलकपुर, गुराना के कुल 12 मजदूर शामिल थे. वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. विभाष कर राजपूत ने बताया कि सभी मजदूरों की डॉक्टरों की टीम ने स्क्रीनिंग की और उसके बाद इन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details