बागपत: जनपद में 11 कुंतल पाउडर से बना मिलावटी मावा मिला (11 quintal adulterated mawa in Baghpat) खाद्य विभाग और एसडीएम ने गड्ढे में दबावकर नष्ट करा दिया. इस मावा के पांच सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
गुरुवार को खाघ सुरक्षा अधिकारी महिपाल सिंह को सूचना मिली थी कि चौगामा क्षेत्र के मांगरौली व फौलादनगर गांव से लगभग 11 कुंतल मिलावटी मावा दिल्ली में सप्लाई के लिए डीसीएम से ले जाया जा रहा है. इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने एसडीएम सुभाष सिंह को दी. दोनों अधिकारियों ने दिल्ली बस स्टैंड से गुजरने वाली डीसीएम की चेकिंग शुरू की.