उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में रोपित किए गए 10 लाख 40 हजार पौधे - पौधारोपण किया गया

5 जुलाई को बागपत जिले के तमाम विभागों ने मिलकर कुल 10 लाख 40 हजार पौधे लगाए हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी ने की.

अधिकारियों ने लगाए पौधे
अधिकारियों ने लगाए पौधे

By

Published : Jul 5, 2020, 3:32 PM IST

बागपत:जिले की धरा को हरियाली की चादर ओढ़ाने के लिए रविवार 5 जुलाई को लाखों की संख्या में पौधरोपण किया गया. इस मौके पर जागरूकता रैली भी निकाली गई. जिले के अफसरों ने वन महोत्सव मनाते हुए विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया. साथ ही सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डीएम शकुंतला गौतम ने बागपत स्थित पुलिस में पौधारोपण करने से किया.

कॉलोनियों में करें पौधरोपण
बागपत जनपद के तमाम विभागों ने रविवार को वन मोहत्सव के दिन 10 लाख 40 हजार पौधे लगाए हैं. केकड़ी क्षेत्र में बीजेपी विधायक योगेश धामा ने भी जगह-जगह पौधे लगवाए. इसके अलावा हिंडन और कृष्ण नदी के किनारे भी बास के पौधे लगवाए गए हैं. किसानों को भी जागरूक किया गया कि नदी के किनारे बास के पौधे लगाएं, ताकि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे. डीएम शकुन्तला गौतम ने जनपदवासियों से अपील किया कि कॉलोनियों में, सड़क किनारे, पार्क या फिर जहां भी वन क्षेत्र है, वहां पर पौधरोपण करें.

वातावरण के लिए पौधारोपण करना है जरूरी
कार्यक्रम में कोविड-19 नोडल अधिकारी ऊर्जा सचिव एम देवराज व खाद रसद अपर आयुक्त अनिल कुमार भी उपस्थित रहे. नोडल अधिकारी को जिलाधिकारी ने पौधा देकर सम्मानित किया. एम देवराज ने सहजन का पौधा पुलिस लाइन में रोपित किया. उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन हैं, इसीलिए वृक्ष को जितना लगाना जरूरी है, उतना ही उसकी देखभाल करना भी जरूरी है. वृक्ष से शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है और भूगर्भ में जल बना रहता है, इसीलिए भी वृक्ष लगाना जरूरी है.

पुलिस महानिरीक्षक एलआर कुमार ने भी सहजन का पौधा लगाया. उन्होंने कहा कि पौधे हमें जीवन देते हैं, पौधों से हमें औषधियां प्राप्त होती हैं, इसीलिए पौधा लगाना और उनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है. सभी लोगों से अपील है कि पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें. आज के दिन पुलिस लाइन में रोपे गए पौधों की देखभाल करने की जिम्मदारी पुलिसकर्मियों की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details