बदायूं: उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री के आदेश के बाद कई तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी क्रम में जिले में बुधवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां युवा मंच संगठन ने शराब खरीदने वाले लोगों को फूलों की माला पहनाकर सरकार के इस निर्णय पर सवाल उठाए.
बदायूं: युवा मंच संगठन ने शराब खरीदने वालों को पहनायी फूलों की माला - garlands given to liquor buyer
उत्तर प्रदेश के बदायूं में युवा मंच संगठन के लोगों ने शराब खरीद रहे लोगों को माला पहनायी. साथ ही सरकार के निर्णय पर भी सवाल उठाए.
जिले के युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ने शराब की दुकानों पर जाकर शराब खरीद रहे लोगों को फूलों की माला पहनायी. साथ ही सरकार के आदेश की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जहां हमने गरीब लोगों को मदद करने का प्रयास किया. वहीं यह तस्वीरें देखकर बुरा लग रहा है, जिनके पास खाने का राशन नहीं था वह लोग भी लाइन में लगे हैं.
इसके अलावा सरकार के शराब की दुकानें खोलने के आदेश की आलोचना की. युवा मंच संगठन ने कहा कि जो लोग शराब खरीद रहे हैं, उनका हम सम्मान कर रहे हैं, क्योकि यह लोग सरकार का राजस्व बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.