बदायूं:जिले के उझानी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव किनापुर में 15 नवंबर को एक युवक का शव उसी के घर में पड़ा मिला था. बताया जाता है कि युवक राजमिस्त्री का काम करता था और घर पर अकेला ही रहता था. युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो मामला अवैध संबंधों का निकला. पुलिस ने मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और मामले का खुलासा कर दिया है.
अवैध संबंधों के चलते की गई थी युवक की हत्या, चचेरा भाई गिरफ्तार - बदायूं ताजा खबर
बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र में 15 नंवबर को एक युवक का शव उसके घर में पड़ा मिला था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की हत्या अवैध संबंध के चलते की गई थी.
अवैध संबंधोंके कारण हुई थी हत्या
जिले की उझानी थाना पुलिस ने 15 नवंबर को हुई हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्या करने वाला मृतक के परिवार का ही सदस्य था. अवैध संबंधों को लेकर मृतक मोरपाल की हत्या उसी के चचेरे भाई ने कर दी थी. बताया जा रहा है कि चचेरे भाई की बहन से मृतक से अवैध संबंध थे. रिश्तेदार के डांट फटकार करने पर उसकी बहन ने उसी दिन आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद चचेरे भाई ने ही मोरपाल की हत्या की घटना को अंजाम दिया. किनापुर गांव में मोरपाल का शव उसके घर में पड़ा मिला था. मोरपाल के सर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई थी. पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या किसी रंजिश के चलते होना पाया गया था. जबकि मृतक के परिजन जुआ और शराब के चलते मृतक की हत्या का आरोप लगा रहे थे. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सारे साक्ष्यों को इकट्ठा करने के बाद अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
पूरे मामले पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि उझानी थाना क्षेत्र में 14-15 नवंबर की रात्रि में यह घटना हुई थी. एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी. उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. इस संबंध में उझानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. उससे आला कत्ल भी बरामद हुआ है. घटना करने की बात भी उसने कबूल ली है. अवैध संबंधों के चलते घटना को अंजाम दिया गया था.