उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया रंजिश से इनकार - बदायूं

बदायूं में आज एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंचे एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

युवक की हत्या
युवक की हत्या

By

Published : Nov 2, 2021, 2:11 PM IST

बदायूं:शौच के लिए गए युवक की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी ओपी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामला कोतवाली उझानी क्षेत्र के बुर्रा फरीदपुर गांव का है. आज सुबह रोहिताश पुत्र दयाराम घर से निकल कर खेत में शौच के लिए गया था. उसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. गांव के लोग जब खेतों की तरफ गए तो वहां रोहिताश का शव देखकर हैरान रह गए.

यह भी पढ़ें:ललितपुर: मृतक किसानों के परिजनों से मिले टिकैत, बोले- अंतिम सांसें गिन रही सरकार से उम्मीद नहीं

एसएसपी ओपी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि परिजनों ने किसी भी व्यक्ति से रंजिश होने से इनकार किया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details