बदायूं:वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैन में शादी समारोह था. इसी बीच बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. कुछ ही पलों में ये विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दोनों पक्ष से एक-एक युवक को गोली लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एक पक्ष के घायल को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले गई. वहीं पुलिस दूसरे पक्ष के घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाई. जिसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
दूसरी तरफ घायल युवक को इलाज के लिए परिजन ठेले पर रखकर इधर-उधर भटकते रहे. लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिजनों की कोई मदद नहीं की. जबकि घायल के सिने में गोली लगी थी. बाद में घायल के परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल रवाना हुए, जहां उसकी मौत हो गई.