बदायूं:जिले के उझानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलखान नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. दरअसल मलखान नाम के युवक की शादी तय हो गई थी. वहीं जिस लड़की से मलखान की शादी तय हुई थी, उसके परिजनों ने मलखान से पहले इसके दोस्त विजेंद्र को शादी के लिए देखा था. लेकिन वह लड़का पसंद न आने पर मलखान से लड़की की शादी तय कर दी थी. बताया जाता है इसी बात को लेकर आरोपी ने मृतक की हत्या कर दी.
पूरा मामला कोतवाली उझानी के नगला पसिया का है. यहां के रहने वाले मलखान की गांव के एक युवक विजेंद्र ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मृतक और आरोपी दोनों दोस्त भी थे. परिजनों के मुताबिक कुछ दिनों पहले शादी के लिए कुछ लोग विजेंद्र को देखने आए थे. लेकिन लड़का पसन्द न आने पर उन्होंने गांव में ही एक अन्य लड़के मलखान को शादी के लिए देखा और उससे रिश्ता तय हो गया. इस बात से विजेंद्र नाराज चल रहा था. विजेंद्र मलखान को उसके घर से बुलाकर ले गया और हत्या को अंजाम दे दिया.
मृतक के परिजनों के मुताबिक पहले गांव में शादी के लिए कुछ लोग रिश्ता लेकर आए थे, जिन्होंने आरोपी को शादी तय करने के लिए देखा था. लड़की वालों को लड़का पसंद नहीं आया तो गांव में ही उन्होंने दूसरा लड़का देखा. वह उन्हें पसंद आ गया और रिश्ता तय कर दिया गया. इसी बात से आरोपी विजेंद्र मलखान से नाराज हो गया और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी.
पूरे मामले पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि उझानी थाने के नगला पसिया गांव में मलखान नाम के युवक पर विजेंद्र नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से वार किया. उपचार के दौरान मलखान की मौत हो गई. अभी तक की छानबीन में पता चला है कि मृतक मलखान की शादी तय हुई थी. जिस लड़की से शादी तय हुई थी उसी से कुछ दिनों पहले आरोपी विजेंद्र की शादी तय हुई थी, लेकिन कुछ कारणों से वह रिश्ता टूट गया था. इससे नाराज होकर आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.