उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - बदायूं हत्या ताजा मामला

बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खुनक में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में लगी है.

badaun news
युवक की मौत

By

Published : Jul 1, 2020, 3:05 PM IST

बदायूं: जिले के बिनावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खुनक में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन जब मामले की एफआईआर दर्ज करवाने बिनावर थाने पहुंचे तो पुलिस टालमटोल करती रही. जिसके बाद परिजन युवक के शव को ट्रॉली में लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

दरअसल पूरा मामला बिनावर थाना क्षेत्र के ग्राम खुनक का है. गांव का युवक रामू पुत्र रामभरोसे को गांव के ही कुछ लोगों ने घर से बरेली जाने के लिए अपने साथ बुलाकर ले गए. परिजनों का आरोप है कि जो लोग रामू को बुलाकर ले गए थे, उन्होंने लौटकर उसके एक्सीडेंट की बात बताई. परिजनों का कहना है कि रामू का एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या हुई है. परिजन जब इस पूरे मामले की शिकायत लेकर बिनावर थाने पहुंचे तो उन्हें मामला बरेली क्षेत्र का कहकर वहां से लौटा दिया गया.

इसके बाद परिजन शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए और उच्च अधिकारियों से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजन धर्मपाल का कहना है कि गांव के ही राजपाल का लड़का बरेली जाने की बात कह कर रामू को बैलगाड़ी में बैठा कर ले गया था. उसके बाद उसने आकर बताया कि रामू का एक्सीडेंट हो गया है. जब इस मामले की शिकायत लेकर हम थाने पहुंचे तो थाने से हमें भगा दिया गया.

बिनावर थाना क्षेत्र से कुछ लोग शिकायत लेकर आए हैं. उनका कहना है कि मृतक की हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे. उनके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

-प्रवीण सिंह चौहान,एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details