बदायूं: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गुरपुरी गांव में खेत पर संदिग्ध हालात में एक युवक की मौत हो गई. वहीं परिजनों ने अज्ञात लोगों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
बदायूं: संदिग्ध हालत में खेत पर युवक की मौत, हत्या की आशंका - युवक की मौत
यूपी के बदायूं जिले में बुधवार को संदिग्ध अवस्था में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मामला थाना सिविल लाइन इलाके के गुरपुरी विनायक गांव का है. दुर्वेन्द्र नाम का युवक मंगलवार शाम अपने खेत पर गया था. तभी जहर खाने से युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने अज्ञात लोगों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने सिविल थाने में हत्या मामले पर तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि दुरवेंद्र ने फोन पर बताया था कि कुछ लोगों ने उसे जहर दे दिया है. एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि युवक के मौत की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.