बदायू:जनपद के उसावां थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शादी की खुशियां 5 मिनट में ही मातम में बदल गईं. बहन की शादी में टेंट लगाते समय पाइप तार में छू जाने से भाई की मौके पर ही मौत हो गई. छोटी सी लापरवाही ने मांगलिक गीत की बजाय रोने और चीखने की आवाज चारों तरफ गूजने लगी. जिस भाई को बहन को डोली में बैठाकर विदा करना था, वह हमेशा के लिए दुनिया से विदा हो गया.
टेंट पाइप बिजली तार से छूने से युवक की मौत
गांव रसूलपुर में सोरन की पुत्री की बारात रविवार को आनी थी. शादी के लिए घर के सदस्य साथ व्यवस्था में लगे हुए थे. इसी दौरान सोरन का 18 वर्षीय पुत्र आशीष टेंट लगाने लगा. आशीष जल्दबाजी में टेंट का पाइप खड़ा कर रहा था और उसे यह याद नहीं रहा कि ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन गुजर रही. अचानक पाइप बिजली की लाइन में छू गया और आशीष करंट की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महज पांच मिनट में सब कुछ बिखर गया. करंट लगने से आशीष का शरीर बुरी तरह झुलस गया. हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि मौके पर मौजूद लोग आशीष को बचाने की हिम्मत न जुटा सके.