उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन को विदा करने से पहले दुनिया से ही विदा हो गया भाई - brother died in sister wedding in Rasulpur village

यूपी के बदायूं में बहन की शादी में टेंट लगाते समय पाइप बिजली के तार में छू जाने से भाई की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा बदायूं के गांव रसूलपुर में हुआ.

मृतक आशीष की फाइल फोटो.
मृतक आशीष की फाइल फोटो.

By

Published : May 24, 2021, 5:37 AM IST

बदायू:जनपद के उसावां थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शादी की खुशियां 5 मिनट में ही मातम में बदल गईं. बहन की शादी में टेंट लगाते समय पाइप तार में छू जाने से भाई की मौके पर ही मौत हो गई. छोटी सी लापरवाही ने मांगलिक गीत की बजाय रोने और चीखने की आवाज चारों तरफ गूजने लगी. जिस भाई को बहन को डोली में बैठाकर विदा करना था, वह हमेशा के लिए दुनिया से विदा हो गया.

मृतक आशीष की फाइल फोटो.

टेंट पाइप बिजली तार से छूने से युवक की मौत
गांव रसूलपुर में सोरन की पुत्री की बारात रविवार को आनी थी. शादी के लिए घर के सदस्य साथ व्यवस्था में लगे हुए थे. इसी दौरान सोरन का 18 वर्षीय पुत्र आशीष टेंट लगाने लगा. आशीष जल्दबाजी में टेंट का पाइप खड़ा कर रहा था और उसे यह याद नहीं रहा कि ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन गुजर रही. अचानक पाइप बिजली की लाइन में छू गया और आशीष करंट की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महज पांच मिनट में सब कुछ बिखर गया. करंट लगने से आशीष का शरीर बुरी तरह झुलस गया. हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि मौके पर मौजूद लोग आशीष को बचाने की हिम्मत न जुटा सके.

यह भी पढ़ें-हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

दुल्हन बनी बहन भाई के मौत से हुई बेहोश
आशीष की मौत से मांगलिक रीति रिवाज और खुशियां मातम में बदल गईं. खुशी के माहौल को गम का महज बनते देर न लगी. दुल्हन के रूप में सजी बहन रोशनी के कानों में ज्यों ही हादसे की आवाज पड़ी. कोई भी रश्म रिवाज उसे न रोक सकी और भाई के शव के पास पहुंचते ही बेहोश हो गई. बदहवास रोशनी को संभाल पाना उस समय नामुमकिन सा लग रहा था, हो भी क्यों न हो जिस भाई को शादी के दौरान दर्जनों रश्में निभानी थीं, वह दुनिया से चला गया था. शव मांगलिक फिजा के बीच घटना की विदीर्णतः प्रकट कर रहा था. चूंकि घर में बारात भी आनी थी, सो परिवारीजन अल्पसमय में ही आशीष का शव अंत्येष्टि करने गंगा घाट अटैना को चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details