बदायूं: जिले में इन दिनों हर जगह वाहन चेकिंग चल रही है. इसी वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार को अस्पताल जा रहे युवक का ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने चालान कर दिया. इससे नाराज भष्ट्राचार और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए इंदिरा चौक सड़क पर धरने पर बैठ गया. मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए रोड पर लगे जाम को खुलवाया.
अर्पित पटेल ने बताया कि शुक्रवार को वह किसी कारण से जिला अस्पताल जा रहा था. तभी इंदिरा चौक पर पुलिस ने उसे आवाज देकर रोक लिया. ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने उससे गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहा, जिस पर उसने दिखा दिए. इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने चालान करने की बात कही. अर्पित पटेल ने आगे बताया कि जब उसने पुलिस कर्मचारी से कहा कि वह विशाल हिंदू सेना का जिला अध्यक्ष है. इस पर ट्रैफिक कर्मचारी ने गाली गलौज करते हुए कहा कि चाहे कोई हो चालान तो होगा. इसके बाद कर्मचारी ने चालान करते हुए उससे 1000 हजार रुपये मांगे.