उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पत्नी और ससुरालियों से तंग युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड में लिखी ये बातें - सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पत्नी और ससुराल वालों से आहत होकर युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी से पहले युवक ने फेसबुक पर पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

etv bharat
युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

By

Published : Dec 20, 2019, 11:23 AM IST

बदायूं:मामला बिल्सी थाना क्षेत्र का है, जहां लव मैरिज करने के मात्र दो महीने के अंदर पत्नी के व्यवहार से आहत युवक ने जहर खाकर आपनी जान दे दी. पत्नी और ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए युवक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट अपलोड करके जहर खाया था. युवक को बरेली अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया. वहीं घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए.

युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या.

जानें क्या था पूरा मामला

  • पत्नी और ससुराल वालों से आहत होकर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
  • युवक ने सोशल मीडिया पर पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
  • मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट भी अपलोड किया था.
  • परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
  • वहीं युवक की मौत की खबर सुनकर ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए.


युवक की हुई थी लव मैरिज
गांव छिबऊकला निवासी पवन सक्सेना का गांव के ही सुनील सक्सेना की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग था. दोनों ने बीती आठ अक्टूबर को शादी कर ली थी. शादी के पहले दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति रही, लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य हो गया. इस बीच मुरादाबाद में पवन अपनी पत्नी के साथ रहने लगा.

पत्नी ने युवक पर दहेज उत्पीड़न का किया केस
बीते दिनों उसकी पत्नी घर से मायके आ गई. मायके आने के बाद परिजनों के साथ मिलकर थाने में दहेज उत्पीड़न की शिकायत कर दी. शिकायत के बाद पवन के मन में डर बैठ गया. गुरुवार सुबह नौ बजे उसने अपनी फेसबुक वॉल पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया.

सुसाइड नोट में युवक ने लगाया आरोप
सुसाइड नोट में युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और मेरे परिवार को फंसाने की धमकी दी जा रही थी. इसलिए मैं स्वयं आत्महत्या कर रहा हूं. फेसबुक वॉल पर पोस्ट पढ़ने के बाद लोगों ने युवक के परिवार वालों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिजन उसको बरेली के अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

शादी को लेकर महिला के मायके वाले उसे टॉर्चर करते थे. एक दिन वह अपने घर चली आई.ससुराल वालों पर यह आरोप लगाती थी कि मैं आप लोगों पर दहेज का और महिला उत्पीड़न का केस करूंगी. जिसके चलते आज मेरे भतीजे ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट डालकर खुदकुशी कर ली है.
अवनीश, मृतक के चाचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details