उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सीएम के निर्देश के बाद अन्य प्रदेशों से वापस आने लगे मजदूर - अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूर यूपी आने लगे

उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद दूसरे राज्यों में 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके प्रदेश के कामगारों को बदायूं जिले में चरणबद्ध तरीके से वापस लाया जा रहा है. इन सभी को जिले में आसरा आवास, सहसवान तथा सैदपुर में बनाए गए आश्रय स्थल में रखा जा रहा है.

budaun
budaun

By

Published : Apr 25, 2020, 8:43 PM IST

Updated : May 28, 2020, 8:12 AM IST

बदायूंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद ऐसे मजदूर जो अन्य प्रदेशों में 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके हैं, उन्हें जिले में लाने की कवायद शुरू हो गई है. बदायूं में शनिवार को तीन बसों के द्वारा अन्य राज्यों से श्रमिकों को वापस लाया गया. इन्हें शहर के निकट बने आसरा आवास में रखा गया है.

जिले में आएंगे 525 मजदूर
इसके अतिरिक्त जिले के सहसवान तथा सैदपुर में भी आश्रय स्थल बनाकर अन्य प्रदेशों से आने वाले मजदूरों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. जिले में लगभग 525 मजदूर अन्य प्रदेशों से आएंगे. आश्रय स्थल पर पहुंचने के बाद सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. यह मजदूर इन आश्रय स्थलों में 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड और पूरा करेंगे इसके बाद इन्हें इनके घरों को भेज दिया जाएगा.

क्वारंटाइन पूरा करने के बाद भेजे जाएंगे घर
डीएम कुमार प्रशांत ने बाताया कि अभी जिले में अन्य प्रदेशों से 525 मजदूरों को लाया जा रहा है. इन सभी को यहां आश्रय स्थल में रखा जाएगा. सभी मजदूरों की लिस्ट बनाई जा रही है, उनका मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. यहां पर 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने और जांच के बाद इन्हें इनके घरों को भेज दिया जाएगा.

Last Updated : May 28, 2020, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details