बदायूंः युवा मंच संगठन के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को आंबेडकर पार्क में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में महिला की हुई मौत के मामले में घोर लापरवाही की बात कही और सीएमओ को निलंबित करने की मांग की.
बदायूंः युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने की सीएमओ को निलंबित करने की मांग, फूंका पुतला - बदायूं स्वास्थ्य विभाग
यूपी के बदायूं जिले में सोमवार को युवा मंच संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को निलंबित करने की मांग की.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिला चिकित्सालय में बाहरी दलालों के द्वारा मरीजों को गुमराह कर प्राइवेट नर्सिंग होम पर भेज दिया जाता है. कोविड अस्पतालों की चारमाई व्यवस्था के तहत घटिया सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे संक्रमित मरीज और बीमार हो रहे हैं. ध्रुव देव ने कहा कि बदायूं जिला अस्पताल में आइसोलेट मरीजों को सुविधाओं के नाम पर मौत की दावत दी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी की अनदेखी की वजह से सरकार के तमाम प्रयासों पर पानी फिर रहा है.
ध्रुव देव ने कहा कि कोविड-19 के तहत बड़ा बजट रिलीज किया जा रहा है. आये दिन तमाम गाइडलाइनें और शासनादेश जारी किए जा रहे हैं, लेकिन यहां कुछ लागू नहीं हो रहा है. युवा मंच संगठन के प्रदेश प्रभारी दिलीप जोशी ने कहा कि जिला अस्पताल में हुई मौत की जांच होनी चाहिए और दोषी जो भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.