बदायूंःजिले में आपराधिक घटनाएं रुक नहीं रहीं. ताजा मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र का है. यहां के एक गांव में रहने वाली महिला कल रात 8 बजे अपने घर से बाहर गई थी. वह देर रात तक घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. मंगलवार सुबह महिला का शव गांव के पास स्थित सूखे नाले में पड़ा मिला. उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे. पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है.
ये है पूरा मामला
वजीरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला कल रात 8 बजे अपने घर से बाहर गई थी. देर रात तक महिला वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. सुबह कुछ लोगों को उसका शव गांव के पास स्थित सूखे नाले में पड़ा देखा. ग्राम प्रधान ने शव मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उस नाले की तरफ महिलाएं शौच के लिए जाती हैं. मृतक महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे. ग्रामीणों ने महिला की हत्या से पूर्व उसके यौन शोषण की आशंका जाहिर की है.
सूखे नाले में मिला महिला का शव, परिजनों ने इस पर जताया शक - मिला महिला का शव
उत्तर प्रदेश के बदायूं में आपराधिक घटनाएं रुक नहीं रहीं. ताजा मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र का है. यहां के एक गांव में रहने वाली महिला कल रात 8 बजे अपने घर से बाहर गई थी. वह देर रात तक घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. मंगलवार सुबह महिला का शव गांव के पास स्थित सूखे नाले में पड़ा मिला.
आरोपों से उलझा मामला
महिला के मायके वालों ने उसके पति पर उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि, पूरी स्थिति तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. परिजनों के आरोप लगाने से मामला उलझ गया है. पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरु कर दी है.
मायके वालों ने दर्ज कराया पति और उसके परिजनों पर मुकदमा
सूखे नाले से महिला का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप है. परिजनों के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला का शव मिला है. मरने वाली महिला के मायके वालों ने महिला के पति और अन्य परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.