बदायूं:कोरोना महामारी फैलने के बाद सरकार ने गरीबों को राशन की सुविधा दी है. इसी सुविधा का लाभ लेने गई महिला की मौत हो गई. पहले महिला राशन लेने के लिए अपने घर से 1 किलोमीटर दूर गई. महिला काफी देर लाइन में लगे रहने से गर्मी के कारण बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. जैसे ही महिला के परिजनों को सूचना मिली, इलाज के लिए उसे बदायूं शहर ले गए, जहां अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद मौके पर डीएसओ पहुंचे. डीएसओ ने जानकारी की तो पता चला कि सर्वर स्लो होने के चलते लंबी लाइन लगी थी.
प्रहलादपुर गांव के मजरा मोहदीन नगर की महिला शमीम बानो 45 पत्नी मैकू अली 1 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत में स्थित कोटेदार के यहां राशन लेने गई थी. करीब 3 घंटे धूप में लाइन में लगे रहने के कारण वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. मौके पर मौजूद अन्य कार्ड धारकों ने परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को लेकर बदायूं गए, लेकिन रास्ते में अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.
बदायूं में राशन के लिए लाइन में लगी महिला की मौत - बदायूं कोरोना वायरस न्यूज
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव में एक महिला राशन लेने के लिए घंटों लाइन में लगी रही, लेकिन अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. सूचना पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया.
बदायूं में राशन के लिए लाइन में लगी महिला की मौत
इससे आक्रोशित कार्ड धारकों ने हंगामा किया. सूचना मिलने पर राशन वितरण के समय नदारद पर्यवेक्षक संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप, पूर्ति निरीक्षक संजय चौधरी की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जानकारी करने पर पता चला कि सर्वर स्लो चल रहा था. महिला लाइन में लगी हुई थी और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी.
ये भी पढ़ें-बदायूं में 1 और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5
Last Updated : May 28, 2020, 7:35 AM IST