उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट - बदायूं एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 10, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 2:54 PM IST

11:31 September 10

बदायूं में युवक ने अवैध संबंध के शक में पत्नी को मार डाला

जानकारी देते एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा

बदायूं:जिले में युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद आरोपी ने बताया कि पत्नी की मौत सांप के काटने से हुई है और इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर चला गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब साफ हो गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव नाधा में महिला कमलेश (30 वर्ष) को उसके पति ने खेत पर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और लोगों से कहा कि खेत पर उसकी पत्नी बाजरा काटने गई थी, जहां उसे सांप ने डस लिया है. जिसका निशान उसके पैर में भी है. गांव वालों को शक ना हो इसके लिए उसने अपनी पत्नी कमलेश के पैर में ब्लेड से एक कट लगा दिया था. उसके बाद युवक अपनी पत्नी को डॉक्टर के पास ले गया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दी. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बता दें, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मौत सांप के काटने से नहीं हुई है. रिपोर्ट में सामने आया है, कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है.

पढें-आगामी कुंभ तक सुधरेगी प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था, एडीजी ट्रैफिक ने लिया जायजा

बदायूंएसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा (Badaun SP Rural Siddharth Verma) ने बताया की जरीफ नगर इलाके के रहने वाले टीटू ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी. टीटू ने अपने खेत पर ले जाकर पत्नी को डंडे से और गला दबाकर मार डाला. पुलिस ने हत्या में प्रयोग हुआ डंडा भी बरामद कर लिया है.

पढें- मेरठ में पुलिसकर्मी पर FIR, रिश्वत लेकर वाहन चोर को छोड़ने का आरोप

Last Updated : Sep 10, 2022, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details