उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी - female constable dies under suspicious circumstances

महिला का पति बेंगलोर में रहकर नौकरी करता है. किसी बात को लेकर दोनों में घरेलू कलह चल रहा था. इसी बीच महिला कांस्टेबल का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. वहीं, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने महिला के शव को फंदे से नीचे उतारकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Sep 16, 2021, 2:08 PM IST

बदायूं :दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कस्वे में एक महिला कॉन्स्टेबल का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका हुआ शव मिला. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस उच्च अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

बदायूं में दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कस्वे के बिजली घर के पास संजय यादव के मकान में शुभलता (26) नाम की महिला कॉन्स्टेबल किराए पर रहती थी. उसके साथ उसका छोटा भाई और उसकी मौसेरी बहन भी रहते थे. छोटा भाई स्कूल गया हुआ था.

महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें :1500 रुपये के लिए भाई ने भाई को चाकू से गोदकर मार डाला

बताया जाता है कि करीब एक साल पहले उसकी शादी दीपक के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों में विवाद शरू हो गया. महिला का पति बेंगलोर में रहकर नौकरी करता है. किसी बात को लेकर दोनों में घरेलू कलह चल रहा था. इसी बीच महिला कांस्टेबल का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला.

वहीं, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने महिला के शव को फंदे से नीचे उतारकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी सिटी और सीओ दातागंज मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

वहीं, इस घटना पर एसपी सिटी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि महिला कांस्टेबल 2018 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी. उसकी एक साल पहले शादी हुई थी. महिला दातागंज कस्बे में किराए पर रहती थी. वहीं, उसका छोटा भाई स्कूल गया हुआ था. जब की उसकी मौसेरी बहन घर में ही थी.

महिला कांस्टेबल का शव लटका हुआ मिलने के बाद उसे सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details