उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं के लोगों को नहीं लगानी पड़ेगी बैंक में लाइन, डाक विभाग पहुंचाएगा पैसा - people of badaun will not have to put a line in the bank

बदायूं जिले में अब लोगों को बैंक से पैसा निकालने के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी, क्योंकि अब बैंक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए डाक द्वारा पैसा लोगों के घर तक पहुंचाएगा.

बदायूं के लोगों को नहीं लगानी पड़ेगी  बैंक में लाइन.
बदायूं के लोगों को नहीं लगानी पड़ेगी बैंक में लाइन.

By

Published : Apr 9, 2020, 4:56 PM IST

बदायूं:पीएम मोदी के जन-धन खातों में पैसा डालने के बाद बैंक में लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई है. इसके कारण लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा राह था. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अब प्रशासन ने डाक विभाग से संपर्क किया और अब डाक विभाग के लोग पैसा लोगों के घर तक पहुचायेंगे. इसके लिए डाक विभाग कोई चार्ज नहीं लेगा. इस कदम में के बाद बैंक में लाइन लगना भी कम हो जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो जाएगा.

डीएम कुमार प्रशांत ने दी जानकारी
डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि यह बात सामने आई थी कि लोग पैसा निकालने बैंक आ रहे हैं, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में दिक्कत हो रही है. इसलिए डाक विभाग के अधिकारी से बात हो गई है. अब डाक विभाग लोगों के घर तक पैसा पहुंचाने का काम करेगा. साथ ही एलडीएम से बात हो गई है उन्हें निर्देश दिया गया है कि बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details