बदायूं:तलाक के वैसे तो कई मामले आपने देखे और सुने होंगे लेकिन जिले का यह मामला इन सबसे थोड़ा हटकर है. यहां बाहर नौकरी करने गया शख्स एक साल बाद जब घर लौटा तो उसकी बेगम ने उसे तलाक दे दिया. साथ ही उसे घर में घुसने नहीं दिया. बेगम ने घर के बाहर एक कागज फेंक कर दिया, जो तलाकनामा था, जिसमें 2 गवाहों के भी हस्ताक्षर थे. पत्नी ने लिखा था कि मैंने तुझे तलाक दे दिया है और दूसरा निकाह कर लिया है.
शौहर अफजल के मुताबिक वह एक साल पहले दिल्ली नौकरी करने गया था. हाल में ही उसे पता लगा कि पत्नी यहां संपत्ति बेच रही है तो 22 अगस्त को बदायूं आया. बेगम ने उसे घर में नहीं घुसने दिया. कहा कि तेरा-मेरा तलाक हो चुका है. जब उससे पूछा कब तलाक दिया तो उसने एक कागज फेंक कर दिया, उसमें 7 जून को तलाक लिखा था. उस कागज में 2 लाख रुपये देने के लिए भी लिखा है. साथ ही उसमें दो फर्जी गवाह के हस्ताक्षर भी हैं. हमारे यहां इद्दत का समय 3 महीना 10 दिन का होता है, जबकि कागजों के अनुसार उसने दूसरा निकाह कर लिया.