ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं : सिपाही पति ने की दूसरी शादी, पत्नी ने सरेआम की पिटाई - बरेली पुलिस लाइन

वायरल वीडियो की जब सच्चाई सामने आई तब पता चला कि पीटने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी थी.

सरेआम अपने पति की पिटाई करती पत्नी.
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 11:53 PM IST

बदायूं : एक सिपाही को दूसरी महिला से शादी करना भारी पड़ गया. सिपाही की पत्नी ने सरेआम अपने पति की पिटाई कर डाली. सिपाही बरेली पुलिस लाइन में तैनात था और इस मामले में वह सस्पेंड भी हो चुका है. सोमवार को वह बरेली जाने के लिए रेलवे स्टेशन आया था, जहां उसकी पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी.

सरेआम अपने पति की पिटाई करती पत्नी.

जिले में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर एक महिला पुलिस कांस्टेबल को पीटते हुए नजर आ रही है. वायरल वीडियो की जब सच्चाई सामने आई तब पता चला कि पीटने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी थी.

in article image

सिपाही की पत्नी उसे इसलिए पीट रही थी क्योंकि उसने दूसरी शादी कर ली है. सिपाही के पहले पत्नी से 3 बच्चे भी हैं, लेकिन इसके बावजूद उसने दूसरी शादी कर ली है. इस हाइवोल्टेज ड्रामा से स्टेशन रोड पर लोगों की भारी भीड़ इक्कठा हो गयी और उसके बाद लोगों ने बड़ी मुश्किल से उस महिला से उसके पति को छुड़वाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details