बदायूं: लॉकडाउन के बीच जिले में गेहूं की खरीद 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. बदायूं में छह क्रय एजेंसियों के माध्यम से 115 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी. जिले का लक्ष्य इस बार एक लाख 22 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का है. इसके लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है.
क्रय केंद्रों पर इस बार किसानों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. लॉकडाउन की स्थिति में किसान खेतों में और उसके बाद क्रय केंद्र पर कैसे पहुंचेगा, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर रखी हैं. किसानों को अपने साथ जोतबही लानी होगा और गेहूं कटाई के समय खेतों में भी किसानों को मास्क लगाकर ही कटाई करनी होगी. गेहूं कटाई के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.