उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: एचटी लाइन की चपेट में आने से गेहूं की फसल जलकर राख - गेहूं की फसल जलकर राख

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एचटी लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई. इसके बाद पीड़ित किसान मायूस और परेशान होकर प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगा रहा है.

etv bharat
आग लगने से गेहूं की फसल जली.

By

Published : Apr 19, 2020, 10:52 AM IST

बदायूं:जिले के बिसौली बजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में एचटी लाइन की चपेट में आने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस हादसे में किसान नरेश चन्द्र पुत्र छन्नू की हजारों की गेहूं का फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान ने जर्जर लाइनों के कारण आग लगने का आरोप लगाते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है.

हाईटेंशन लाइन से लगी आग
खेतों से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन के जर्जर हो चुके तारों से निकली चिंगारी ने पूरी फसल जलाकर राख कर दी. देखते ही देखते गेहूं की खड़ी फसल को हाईटेंशन लाइन की चिंगारी ने अपनी चपेट में ले लिया. वहीं आग लगती देख किसानों ने शोर मचाते हुए आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. जब तक आग बुझाने की कोशिश की जाती, तब तक पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

जर्जर तार बने आग की वजह
बिसौली बजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर के ग्रामीणों का कहना है कि कमजोर और जर्जर तारों के कारण खेतों में आग लगी है. हल्का लेखपाल को सूचना दे दी गई है. इसमें किसान परिवार को भारी नुकसान हुआ है, जिससे परेशान पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details