उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घटतौली के नाम पर बाट माप विभाग के कर्मचारियों ने लिए रुपये, घटना CCTV में कैद - मंगलम स्वीट्स

बदायूं जिले में बाट माप विभाग की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है. विभाग के कर्मचारियों ने एक मिष्ठान भंडार पर छापा मारा और बाद में 50 हजार रुपये लेकर मामला रफा-दफा कर दिया. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

weights and measurements department employees took bribe from sweet seller
बाट माप विभाग के कर्मचारियों ने मिठाई विक्रेता से लिए रुपये.

By

Published : Feb 28, 2021, 7:58 PM IST

बदायूं :जिले में बाट माप विभाग की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है. विभाग ने एक मिष्ठान भंडार पर अचानक छापा मारा. बाद में 50 हजार रुपये लेकर मामला रफा-दफा कर दिया गया. मामला शनिवार का है. मिठाई विक्रेता ने सीसीटीवी फुटेज के साथ तहरीर सिविल लाइन थाने में दी है. वहीं मामला तूल पकड़ता देख बाट माप विभाग के लोग दुकानदार पर समझौते का दबाव बना रहे हैं.

बाट माप विभाग के कर्मचारियों ने मिठाई विक्रेता से लिए रुपये.
यह है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला शहर के मंगलम स्वीट्स का है. यहां पर शनिवार शाम को 3 लोग मिठाई खरीदने आए थे. दुकान के मालिक गंगा स्नान के लिए बाहर गए हुए थे. दुकान पर छोटा भाई रजनीश गुप्ता बैठा हुआ था. दुकान पर आए लोगों ने सबसे पहले मिठाई खरीदी. दुकानदार द्वारा पैसे मांगने पर यह लोग दुकानदार को हड़काने लगे. उन्होंने कहा कि वह बाट माप विभाग से हैं. तुम्हारी तोल में कई खामियां हैं. तुम पर जुर्माना लगाया जाएगा. काफी देर तक दुकानदार से इनकी बहस चलती रही. बाद में टीम में आए लोगों ने दुकानदार के आगे 50 हजार रुपये देने की डिमांड रखी.

दुकानदार ने 50 हजार रुपये टीम को दे दिए, लेकिन यह पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बाद में दुकान के मालिक जब गंगा स्नान से वापस आए तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के साथ सिविल लाइन थाने में बाट माप विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ एक तहरीर दी. तहरीर की जानकारी जब बाट माप के कर्मचारियों को हुई तो दुकानदार के ऊपर समझौते का दबाव डाला जाने लगा. फिलहाल पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

मिठाई विक्रेता ने दी तहरीर

मिठाई विक्रेता रजनीश गुप्ता का कहना है कि मैं अपनी दुकान पर कस्टमर को मिठाई दे रहा था. तभी कार से उतर कर एक व्यक्ति आया. उसने मुझसे 1 किलो मिठाई मांगी और साथ में एक खाली डिब्बा भी मांगा. जब मैंने मिठाई के पैसे मांगे तो वह हाथ से डिब्बा छीनने लगे. तभी गाड़ी में से एक और व्यक्ति उतर कर आए और उन्होंने कहा कि हम तुम्हारा सैंपल भरवा देंगे. हम बाट माप विभाग से हैं. उन्होंने कहा कि आप पर एक लाख का जुर्माना पड़ेगा.

तबादले से नाराज बाबू के समर्थकों ने बीएसए को घेरा

रजनीश गुप्ता ने बताया कि काफी बहस के बाद फिर उन्होंने मुझसे 50 हजार रुपये मांगे और सीसीटीवी कैमरा बंद करने को कहा. मैंने कैमरा बंद न करके उसका खाली टीवी बंद कर दिया. कैमरा चलता रहा. दुकान में अंदर जाकर मैंने उन्हें 45 हजार रुपये दिए. फिर गल्ले से निकालकर भी उन्हें 5 हजार रुपये और दिए. हमारे भाई गंगा नहाने गए हुए थे. हमने मामले की तहरीर पुलिस में दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details