उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: मौसम की मार ने 'आम' को बनाया 'खास'

मौसम की मार की वजह से इस बार आम का उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले 60 फीसदी ही हुआ है. कम उत्पादन होने की वजह से आम की कीमतें बढ़ गई हैं.

मौसम की वजह से प्रभावित हुआ आम.

By

Published : Jun 23, 2019, 12:29 PM IST

बदायूं: आम की पैदावार इस बार मौसम की मार की वजह से घट गई है. इस बार मौसम की मार की वजह से आम महंगा हो गया है. देर से मानसून आने के कारण आम की अधिकतर फसल खराब हुई है या उसके बौर में फफूंद लग गई है.

मौसम की वजह से प्रभावित हुआ आम.
  • आम का उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 60% ही रह गया है.
  • इससे आम की कीमत बढ़ गई है.
  • जनता के लिए आम का जायका लेना महंगा पड़ रहा है.
  • पिछले साल दशहरी आम 30 से 40 रुपये तक बिका जो इस बार 60 से 70 रुपये बिक रहा है.
  • वहीं बंबइया आम पिछले वर्ष 25 से 30 रुपये का जो कि इस बार 40 से 50 रुपये बिक रहा है.
  • लंगड़ा आम पिछले साल 25 से 30 रुपये बिका जो इस वर्ष 40 से 50 रुपये बिक रहा है.

अनवार किसान ने बताया कि मानसून देरी से आने की वजह से आम में कीड़ा लग गया. नरेश दुकानदार का कहना है कि पैदावार कम होने से आम महंगा रहेगा. मंडी में आम कम आ रहा है. वहीं ग्राहक रामसिंह का कहना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आम बहुत महंगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details