बदायूं: जिले में मंगलवार को दो घंटे हुई बारिश ने नगर पालिका परिषद की और प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. शहर में चारों तरफ भारी जल भराव हो गया. लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया. वहीं राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दरअसल, नगर पालिका ने नालों की सफाई का दावा किया था. इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई थी और शहर में नालों पर बने अवैध निर्माण को भी गिरा दिया गया था. अधिकारियों ने भी का दावा किया था कि इस बार बारिश में शहर में कहीं भी जल भराव की समस्या नहीं होगी. वहीं मंगलवार को दो घंटे की बारिश में ही पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया और चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा.