उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः सपा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान संपन्न - badaun latest news

उत्तर प्रदेश के बदायूं में उझानी ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान पूर्ण हो गया. मतदान में कुल वोट 104 थे, जिसमें से कुल 76 वोट पड़े. 76 वोटों में से 75 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में और एक वोट विपक्ष में पड़ा.

सपा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हुआ मतदान.

By

Published : Oct 23, 2019, 9:01 AM IST

बदायूंः जिले के उझानी ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ. वर्तमान में उझानी ब्लॉक प्रमुख का पद समाजवादी पार्टी के कब्जे में था. मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.

सपा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हुआ मतदान.
ब्लॉक प्रमुख रत्नेश यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था. जिस पर मंगलवार को मतदान पूर्ण हुआ. कुल 76 वोट पड़े, जिसमें से 75 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े और एक वोट विपक्ष में पड़ा. अब इस सीट पर बीजेपी खेमे से हरवंश यादव का ब्लॉक प्रमुख चुना जाना तय माना जा रहा है.
अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर उपस्थित रही. एसपी सिटी और एसडीएम सदर भी मौके पर उपस्थित रहे. एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य ने बताया कि मतदान में कुल 76 वोट पड़े, जिसमें से 75 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े और 1 वोट विपक्ष में पड़ा, कुल 104 वोट थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details