बदायूं: जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनूठा प्रयोग किया है. इससे 23 अप्रैल को मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. रविवार को जिले भर के गांव से बड़ी-बड़ी मूंछ वाले लोगों को बुलाया गया और जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की गई. रैली में जिला अधिकारी और एसएसपी समेत तमाम अधिकारी शामिल रहे.
बदायूं: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एकत्रित हुए मूंछ वाले लोग - मतदान
बदायूं में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. इसी को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले से बड़ी-बड़ी मूंछ वालों को बुलाया. मूंछ वाले लोगों की रैली निकालकर लोगों से अधिक मतदान की अपील की गई.
बता दें कि बदायूं में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रविवार को जिला मुख्यालय पर मूंछ वाले लोगों की रैली निकाली गई. इसके बाद पुलिस लाइन मैदान से रैली शुरू हुई और जिला मुख्यालय के कई स्थानों पर होती वापस पुलिस लाइन आकर समाप्त हो गई. इस दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मूंछधारियों से आवाहन किया कि वह अपने गांव जाकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें. सभी लोगों ने अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की शपथ ली.
वहीं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग यह चाहता है कि कोई भी व्यक्ति इस बार मतदान करने से छूट न पाए. हर व्यक्ति अपने मत का प्रयोग करे. इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जिले भर से बड़ी-बड़ी मूंछ वाले लोगों को इकट्ठा किया गया है, जो जिले में घूम-घूमकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे. हम भी करेंगे मतदान, आप भी करो मतदान, कोई छूटने न पाए बिना किसी डर के बिना किसी भय के निर्भीक होकर मतदान करें, यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.