उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान संपन्न, प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 63 वोट - बदायूं ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के बदायूं में बिसौली ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान संपन्न हो गया. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.

etv bharat
अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान संपन्न.

By

Published : Dec 10, 2019, 10:48 PM IST

बदायूं:जिले के बिसौली ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान संपन्न हो गया. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई. मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मतदान के लिए कुल वोट 84 थे, जिसमें से 66 वोट ही पड़े. 63 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में और 1 वोट विपक्ष में पड़ा, जबकि 2 वोट निरस्त हो गए.

जानकारी देते एसडीएम.

अविश्वास प्रस्ताव

  • जिले के बिसौली ब्लॉक के प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को मतदान हुआ.
  • वर्तमान में बिसौली ब्लॉक प्रमुख का पद समाजवादी पार्टी के कब्जे में था.
  • मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.
  • ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था.
  • अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को मतदान संपन्न कराया गया.
  • इस सीट पर बीजेपी के अमित पाठक को ब्लॉक प्रमुख चुना जाना तय माना जा रहा है.


इसे भी पढ़ें:-बदायूं: गैस रिफिलिंग के दौरान आग का गोला बनी कार, देखें वीडियो

एसडीएम ने दी जानकारी
अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर उपस्थित रही. एसपी ग्रामीण और एडीएम भी मौके पर उपस्थित रहे. एसडीएम बिसौली सीपी सरोज ने बताया कि मतदान में कुल 66 वोट पड़े, जिसमें से 63 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े और एक वोट विपक्ष में पड़ा. वहीं 2 वोट निरस्त हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details