बदायूंःजनपद के विकासखंड म्याऊं के अंतर्गत ग्राम पंचायत लभारी में जल जीवन मिशन के तहत टंकी का निर्माण चल रहा है. टंकी का निर्माण घटिया सामग्री से कराए जाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और काम रुकवा दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक टंकी में एक्सपायरी डेट की सीमेंट लगवाई जा रही है. इसके साथ ही टंकी में पीली ईंटें लगवाईं जा रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि टंकी के कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायलर हुआ है. मांग की गई है कि भ्रष्ट ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सखत् कार्रवाई की जाए.
ग्रामीण मोरपाल सिंह का कहना है एक्सपायरी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है. और पीला ईट लगाई जा रही है. इसको लेकर हम सब ग्रामीणों ने कार्य को रुकवा दिया है और ठेकेदार से बात करने आए हैं लेकिन कोई भी कर्मचारी बात नहीं करा रहा है.
ग्रामीण नित्रपाल सिंह का कहना कि ओवरहेड टैंक में पीला ईट का प्रयोग किया जा रहा है. इसके साथ सीमेंट ऐसी लगाई जा रही है जो एक्सपायर हो चुकी है. लगातार तीन दिन से यही कार्य चल रहा है जो कोई गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं है. इस वजह से काम रुकवा दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर दातागंज उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ व फूफा का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में ढेर, बदमाश पर था 50 हजार का इनाम