बदायूं: जिले के उसावां ब्लॉक क्षेत्र ग्राम पंचायत हरेण्डी के कुछ ग्रामीणों ने शपथ पत्र के साथ डीपीआरओ बदायूं को शिकायत कर वर्तमान पंचायत चुनाव के आरक्षण पर आपत्ति जताई है. वहीं ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि आजादी से आज तक कभी एससी वर्ग के लिए प्रधान पद की सीट आरक्षित नहीं की गई. ऐसे में एससी वर्ग के साथ छलावा हो रहा है. एससी वर्ग के लोगों को अपने वर्ग को उत्थान के लिए जो आरक्षण संविधान द्वारा प्राप्त हुआ है. उनको मौलिक अधिकार प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि अधिकारियों ने आरक्षण की प्रक्रिया बंद कमरे में बैठकर ही पूर्ण कर ली. मनमाने तरीके से आरक्षण लागू कर दिया गया है. ऐसे में ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत खंड विकास अधिकारी व डीपीआरओ को लिखित में दर्ज कराई है.
किस वर्ष में कौन सा आरक्षण
- वर्ष 1995 में ओबीसी
- बर्ष 2000 में ओबीसी
- वर्ष 2005 में ओबीसी महिला
- वर्ष 2010 में आरक्षित
- वर्ष 2015 में ओबीसी
- वर्तमान वर्ष 2021 में आरक्षित महिला के आरक्षित की गई.
किस वर्ग के कितने कितने मत
- आरक्षित वर्ग के मतों संख्या 211.
- ओबीसी वर्ग के मतों संख्या 1651.
- एससी मतों के संख्या 258.