उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: तेंदुए को मारकर घसीटने का VIDEO वायरल, वन विभाग ने दर्ज कराई FIR - villagers killed leopard in sahaswan of badaun

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जरीफपुर गढ़िया गांव के जंगलों में शौच को जा रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इसकी जानकारी पाते अन्य ग्रामीणों ने तेंदुए को जंगल में घेर लिया और उसे मार दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

etv bharat
ग्रामीणों ने तेंदुए को मारा.

By

Published : Jan 18, 2020, 9:35 AM IST

बदायूं: जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के जरीफपुर गढ़िया गांव के जंगलों में शौच को जा रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने रविवार को हमला कर दिया था. इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस बात की सूचना मिलते ही अन्य ग्रामीणों ने तेंदुए को जंगल में घेर लिया और उसे मार दिया. तेंदुए को मारने के बाद उसको घसीटा गया, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

ग्रामीणों ने तेंदुए को मारा.

तेंदुए की मौत की जांच करने वन संरक्षक भी जिले पहुंचे थे. इस मामले में लगभग 45 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई गई है, लेकिन घटनास्थल पर देर से पहुंचे कर्मचारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

तेंदुए को ग्रामीणों ने घेर कर मारा

  • मामला जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के जरीफपुर गढ़िया गांव का है.
  • रविवार को गांव में शाम के समय ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे, तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया.
  • इसकी सूचना मिलते अन्य ग्रामीणों ने तेंदुए को जंगल में घेर लिया और उसको मार दिया.
  • इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो कि वायरल हो गया.
  • घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.
  • वहीं वन विभाग की टीम लगभग 5 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची.
  • अगले दिन वन संरक्षक ललित वर्मा ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को मारने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.
  • साथ ही देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही.
  • लगभग 45 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन वन विभाग के किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
  • मामले के बाद तेंदुए के शव से नाखून और दांत गायब होने की बात भी सामने आ रही है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में बारिश का कहर, कच्चे दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details