बदायूं:वाहन चेकिंग को लेकर एक बार फिर जिले की पुलिस विवादों के घेरे में फंस गई है. बदायूं पुलिस की कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें पुलिस राहगीरों पर AK-47 तानकर चेकिंग कर रही है. बदायूं पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से आम जन मानस में भय का माहौल है.
पुलिस का वाहन चेकिंग करते वीडियो वायरल. क्या है मामला
मूसाझाग थाना पुलिस का वाहन चेकिंग करते समय का वीडियो वायरल हुआ है. वहीं एक बाइक पर दो महिला, एक पुरुष और एक बच्चा सवार थे. जिसकी चेकिंग करते समय फोटो वायरल हुआ है. इन तस्वीरों में थानाध्यक्ष ललित कुमार भाटी चेकिंग कर रहे हैं, जबकि दो पुलिस कॉन्स्टेबल राइफल तानकर अलर्ट पोजीशन में खड़े हैं.
इसे भी पढ़ें-डीजीपी का हरदोई दौरा आज, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
आपको बता दें कि इससे पहले 24 जून को वजीरगंज थाना क्षेत्र के बरगंज चौकी इंचार्ज राहुल सिंह सिसोदिया का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में चौकी इंचार्ज राहगीरों पर पिस्टल तान कर तलाशी करते नजर आ रहे थे.
वहीं पूरे मामले पर बदायूं के पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर इन तस्वीरों को पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने निंदा करते हुए लिखा है कि बदायूं के भोले-भाले लोगों के साथ पुलिस द्वारा उत्पीड़न जारी है. महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार शर्मनाक है.