उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः कोतवाल का कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ नोकझोंक का वीडियो वायरल

यूपी के बदायूं जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ कोतवाल की नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने मामले की तहरीर एसपी कार्यालय में दर्ज कराई है.

etv bharat
कोतवाल से नोकझोंक के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एसपी कार्यालय में दी तहरीर.

By

Published : Aug 14, 2020, 1:15 PM IST

बदायूंःकांग्रेस जिलाध्यक्ष और कोतवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, मामला बदाऊं जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र का है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की कोतवाल के साथ जमकर नोकझोंक हो गई. बताया जाता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता राजा का किसी व्यक्ति से विवाद हो गया था. इसके बाद राजा अपनी मां के साथ सोथा चौकी पर शिकायत दर्ज करवाने गया था. आरोप है कि सोथा पुलिस चौकी पर एक सिपाही द्वारा उसके साथ मारपीट की गई.

कोतवाल का कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ नोकझोंक का वीडियो वायरल.

इस पूरे मामले के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीड़ित का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल गए हुए थे. सूचना मिलने पर कोतवाल भी अस्पताल पहुंचे, जहां ओमकार सिंह और कोतवाल के बीच झड़प हो गई. उसी वक्त किसी व्यक्ति ने नोकझोंक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस पर लगाया मारपीट करने का आरोप

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि सोथा चौकी में तैनात एक सिपाही ने कांग्रेस कार्यकर्ता राजा के साथ मारपीट की है. इसके अलावा राजा का धारा 151 लगाकर उसका चालान किया गया है. ओमकार सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत सीओ सिटी से की है. जिसके बाद ही वह पीड़ित का मेडिकल करवाने अस्पताल गए थे. कुछ ही देर में अस्पताल में कोतवाल पहुंच गए और अपना रौब झाड़ने लगे. ओमकार सिंह ने बताया कि उन्होंने कोतवाल की शिकायत एसपी के पास दर्ज कराई है.

इसे पढ़ें- प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद पर कसा शिकंजा, 7 अवैध संपत्ति होगी कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details