बदायूं: प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के मामले आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले की सदर तहसील में सामने आया है. यहां तहसील में नायब नाजिर पद पर कार्यरत निहाल सिंह द्वारा किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि किसान न ही वीडियो बनाकर उसे वायरल किया है.
बदायूं: रिश्वत लेते बाबू का वीडियो हुआ वायरल, FIR दर्ज - video viral of clerk taking bribe in badaun
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की सदर तहसील से एक किसान ने वीडियो वायरल किया है. वीडियो में तहसील में कार्यरत एक बाबू किसान से रिश्वत ले रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी बाबू पर एफआईआर दर्ज की गई है.
![बदायूं: रिश्वत लेते बाबू का वीडियो हुआ वायरल, FIR दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3920093-thumbnail-3x2-ban-image---copy.bmp)
रिश्वत लेते बाबू का वीडियो वायरल.
देखें वायरल वीडियो.
रिश्वत लेते हुए बाबू का वीडियो वायरल-
- सदर तहसील में निहाल सिंह नाम का व्यक्ति नायब नाजिर के पद पर कार्यरत है.
- निहाल सिंह के पास एक किसान अपने काम से गया था.
- काम कराने के बदले निहाल सिंह ने 500 रुपये की मांग की.
- किसान ने नायब नाजिर को रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया.
- घूस लेते नायब नाजिर का वीडियो किसान ने वायरल कर दिया.
- जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए नायब नाजिर पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.
नायब नाजिर निहाल सिंह को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी सख्स को किसी भी हालात में छोड़ा नहीं जाएगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी