उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पति ने सड़क पर महिला सिपाही को पीटा, वीडियो वायरल - महिला आरक्षी की पिटाई का वीडियो वायरल

यूपी के बदायूं जिले में एक महिला आरक्षी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
वर्दीधारी महिला आरक्षी के साथ मारपीट

By

Published : Oct 16, 2020, 2:11 PM IST

बदायूंः जिले में एक महिला आरक्षी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार महिला आरक्षी की उसके पति के साथ कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसके पति ने महिला की सरेआम सड़क पर पिटाई कर दी. इस दौरान किसी व्यक्ति ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला पुलिस लाइन थाने में तैनात है. महिला का नाम सुजाता है. उसकी ड्यूटी 12 अक्टूबर से कोविड L-1 सेंटर में लगाई गई थी. बीते गुरुवार को वह किसी काम से पति के साथ अलापुर जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान रास्ते में दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद महिला के पति ने उसे रास्ते में ही पीटना शुरू कर दिया.

एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि एक महिला आरक्षी है, जिसकी उसके पति द्वारा पिटाई कर दी गई थी. महिला आरक्षी की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details