उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: झोलाछाप डॉक्टर से रिश्वत लेते दारोगा का वीडियो वायरल, सस्पेंड - badaun police

यूपी के बदायूं में दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दारोगा झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई न करने के एवज में रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं. मामले पर कार्रवाई करते हुए दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.

By

Published : Sep 11, 2019, 1:39 PM IST

बदायूं: कादरचौक थाने मैं तैनात एक दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, जिला प्रशासन ने पिछले दिनों झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एक मुहिम चलाई थी, जिसके अंतर्गत पूरे जिले में झोलाछाप डॉक्टरों को चिंहित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. वहीं एक दारोगा झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई न करने के एवज में रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं.

दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

  • जिला प्रशासन ने पिछले वर्ष बुखार से हुई मौतों को देखते हुए जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम शुरू की थी.
  • प्रत्येक थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कुछ को गिरफ्तार भी किया गया था.
  • कादरचौक थाने में तैनात दारोगा का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दारोगा डॉक्टर से रिश्वत लेते दिख रहे हैं.
  • वीडियो में दारोगा डॉक्टर से तीन हजार रुपये वसूलते नजर आ रहे हैं.
  • दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-बदायूं: राशन न बांटने के आरोप में कोटेदार हुआ निलंबित

मुझे थाना कादरचौक में तैनात उपनिरीक्षक का ट्विटर के माध्यम से एक वीडियो मिला है, उसकी जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है. प्रथम दृष्टया उसमें आरोप सही पाए गए हैं. दारोगा वीडियो में कार्रवाई करने के एवज में झोलाछाप डॉक्टर से तीन हजार रुपये लेते देखे जा रहे हैं. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत इन पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी निष्पक्ष करवाई की जाएगी.
अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details