बदायूं: उझानी थाना क्षेत्र के हुसैनपुर खेड़ा गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया था. विवाद के दौरान एक युवक लाठी और तमंचा लेकर आ गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वीडियो की जांच-पड़ताल की और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल, पूरा मामला उझानी थाना क्षेत्र के हुसैनपुर खेड़ा गांव का बताया जा रहा है. यहां दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया था. विवाद के दौरान एक पक्ष का युवक लाठी और तमंचा लेकर आ गया. तमंचे के बल पर युवक ने दूसरे पक्ष से जमकर गाली-गलौज की. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने युवक का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.