उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: खाद्य विभाग की टीम की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, डीएम ने दिए जांच के आदेश - बदायूं खाद्य विभाग

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दुकान पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दुकानदार से रिश्वत लेने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

DM prashant kumar
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत.

By

Published : Jun 14, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:15 PM IST

बदायूं:जिले की कुंवरगांव इलाके में एक किराने की दुकान पर छापेमारी करने गई खाद्य विभाग की टीम को रिश्वत लेना भारी पड़ गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

रिश्वतखोरी का वायरल वीडियो.

रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
मामला बदायूं जिले के कुंवरगांव क्षेत्र का है. खाद्य विभाग की टीम ने प्राइवेट गाड़ी से एक किराने की दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान गाड़ी के ड्राइवर ने अधिकारी को पैसे देने के नाम पर दुकानदार से 11 सौ रुपये रिश्वत ले ली. जानकारी पर ग्रामीणों ने खाद्य विभाग की टीम को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया.

मौके पर मौजूद खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर ने ड्राइवर से रिश्वत के पैसे दुकानदार को वापस दिलााए. इसी दौरान किसी ग्रामीण ने पूरी प्रक्रिया का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि मीडिया के माध्यम से रिश्वत लेने के वायरल वीडियो की जानकारी हुई है. इस प्रकरण में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंप दी गई है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details