उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गेहूं क्रय केंद्र के सेंटर इंचार्ज की वीडियो वायरल, किसान को दी देख लेने की धमकी - बदायूं खबर

बदायूं के म्याऊं ब्लॉक अंतर्गत संचालित एक गेहूं क्रय केंद्र में सेंटर इंचार्ज का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सेंटर इंचार्ज खुलेआम 75 रुपये खर्चा प्रति कुंतल मांग रहा है. साथ ही सेंटर इंचार्ज किसान को देख लेने की धमकी भी देता है.

गेहूं क्रय केंद्र के सेंटर इंचार्ज की वीडियो वायरल
गेहूं क्रय केंद्र के सेंटर इंचार्ज की वीडियो वायरल

By

Published : Jun 1, 2021, 6:08 PM IST

बदायूं: जिले के म्याऊं ब्लॉक अंतर्गत संचालित गेहूं क्रय केंद्र में एक सेंटर इंचार्ज का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सेंटर इंचार्ज खुलेआम 75 रुपये खर्चा प्रति कुंतल मांग रहा है. साथ ही खरीद बंद होने के बाद किसान को देख लेने की धमकी देता दिख रहा है. वायरल वीडियो म्याऊं ब्लॉक अंतर्गत संचालित सेंटर के इंचार्ज मधुर प्रताप सिंह का बताया जा रहा है.

गेहूं क्रय केंद्र के सेंटर इंचार्ज की वीडियो वायरल

वीडियो में मधुर प्रताप किसान से कह रहा है कि मैंने किसी भी किसान से 75 रुपये से कम खर्चा नहीं लिया है. रही बात शिकायत की तो जिसे करनी है करे. दो महीने बाद देख लेंगे. बदायूं कचहरी पर ही मिलूंगा. इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराके उचित कार्रवाई कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-क्रय केंद्र की बोरियों में गेहूं के साथ मिली बालू, एफआईआर दर्ज

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details