उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं : अस्पताल परिसर में पशुचिकित्सा अधिकारी व एलयू में हुई मारपीट - badaun police

यूपी के बदायूं जिले के ब्लॉक म्याऊँ के पशु अस्पताल में पशु चिकित्सा अधिकारी व एलयू के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद सीवीओ ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की.

अस्पताल परिसर में हुई मारपीट.
अस्पताल परिसर में हुई मारपीट.

By

Published : Sep 17, 2020, 9:34 AM IST

बदायूं :ब्लॉक म्याऊँ क्षेत्र के गांव अभिगांव में तार से कटकर एक गाय घायल हो गई थी. जिसके बाद उपचार के लिए इसकी जानकारी ग्राम प्रधान ने फोन कर डॉक्टर ज्ञानवीर सिंह को दी. जानकारी के अनुसार इसी दौरान एलयू विकास व डॉ. ज्ञानवीर के बीच अस्पताल में कहासुनी हो गयी. देखते-देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. जिसके बाद अस्पताल प्रांगण में खड़े लोगों ने दोनों को अलग किया. जिसके बाद दोनों लोगों ने एक दूसरे के विरूद्ध आलापुर थाना अध्यक्ष को मारपीट करने के संबंध में तहरीर दी है.

उधर अस्पताल में हुई मारपीट की जानकारी जैसे ही सीबीओ एके सिंह जादौन को मिली वो तत्काल अस्पताल पहुंचे. सीबीओ ने लोगों से मामले में अलग-अलग पूछताछ की. वहीं गुढाना निवासी धर्मेन्द्र पाल पुत्र नत्थू ने सीबीओ को एक लिखित शिकायती पत्र दिया है. शिकायती पत्र में उसने बताया कि स्वयं सहायता समूह के द्वारा लोन पर एक भैंस खरीदी थी. जिसकी 15 दिन पूर्व मौत हो गयी. जिसकी बीमा के नाम पर डॉ. ज्ञानवीर ने ₹3000 रुपए उससे लिये थे.

पत्र में बताया गया है कि रुपये लेने के बाद भी डॉ. ज्ञानवीर ने आज तक कागज बनाकर नहीं दिए हैं. जिस पर सीबीओ ने डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधर जाने की हिदायत दी है. वहीं अस्पताल के और स्टाफ ने भी दबी जुबान से सीवीओ को बताया कि डॉ. का व्यवहार क्षेत्र के किसान व स्टाफ के लोगों के प्रति अच्छा नहीं है. आए दिन स्टाफ के साथ बदतमीजी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details